
शिमला| नगरनिगम सीमा के भीतर बिजली से वंचित प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल जल्द ही रोशनी से चमकेंगे। नगर निगम इन स्कूलों में सोलर होम्स के साथ सोलर लाइट्स उपलब्ध करवाएगा। नगर निगम के डिप्टी मेयर टिकेंद्र सिंह पंवर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही सामाजिक न्याय समिति की बैठक में इस संबंध में स्वीकृति दी जाएगी। सोमवार को विभिन्न मामलों को लेकर निगम अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए डिप्टी मेयर ने कहा कि निगम शहर के लोगों को सुविधाएं उपलब्ध करवाने को प्रयासरत है। कृष्णनगर वार्ड के लिए छोटी एंबुलेंस की व्यवस्था की जाएगी। बैठक में कमिश्नर पंकज राय, निगम अधीक्षण अभियंता धर्मेद्र गिल, निगम अभियंता राजेश कश्यप आदि मौजूद रहे।
पूरी खबर पढ़े >>
source: Bhaskar
No comments:
Post a Comment