
हमीरपुर | गौनाकरौर स्थित डाइट में जिलाभर के सीनियर सेकंडरी स्कूलों में कार्यरत शारीरिक शिक्षकों (पीइटी-डीपीई) को पांच दिन का नए योग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। डाइट प्रिंसिपल कम डीपीओ जगदीश कौशल ने प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि शरीिरक शिक्षकों को स्कूल में अनुशासन बनाए रखना और स्टूडेंट्स के विकास के लिए शरीरिक शिक्षक की अहम भूमिका होती है। इस ओर उनका कार्य सराहनीय है। इसे और भी बेहत्तर करने का समय गया है। इस मौके पर समन्वयक अश्वनी कुमार भी मौजूद थे।
पूरी खबर पढ़े >>
source: Bhaskar
No comments:
Post a Comment