
बाहराविश्वविद्यालय वाकनाघाट में सीजफायर कंपनी ने प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया। विवि के कुलपति डॉ. एसके बंसल ने बताया की नोएडा स्थित सीजफायर कंपनी भारत के सबसे भरोसेमंद अग्नि सुरक्षा और सुरक्षा ब्रांड एवं सुरक्षा समाधान समूह के नाम से प्रख्यात है। उन्होंने बताया कि यह प्लेसमेंट ड्राइव बाहरा विवि में 2017 में पासआउट होने वाले छात्रों के लिए आयोजित की गई, जिसमें रायता बाहरा समूह के अन्य कॉलेजों के छात्रों ने भी भाग लिया। सीजफायर की ओर से एसोसिएट वाइस प्रेजिडेंट ऋषि राज टंडन और एरिया सेल्स मैनेजर अशोक राणा ने छात्रों का साक्षात्कार लिया। उन्होंने ग्रुप डिस्कशन ओर व्यक्तिगत साक्षात्कार के उपरांत बाहरा यूनिवर्सिटी के चार छात्रों का चयन किया। चयनित छात्रों में गौरव, मोहनीश चौहान, अमृता कौर, हर्ष शर्मा ओर सौरभ शर्मा हैं ओर ये सारे छात्र एमबीए के हैं। इन छात्रों को 3.25 लाख के सालाना पैकेज पर नियुक्त किया गया है और इन्हें जनवरी माह तक ज्वाइन करना होगा। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त रायत बाहरा के चंडीगढ़ विवि में सीईबीएस वर्ल्ड वाइड कंपनी ने...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Bhaskar
No comments:
Post a Comment