रंदल में निशुल्क चिकित्सा शिविर में 270 मरीज जांचे

रामपुर बुशहर | रामपुरजल विद्युत स्टेशन ने मंगलवार को परियोजना प्रभावित पंचायत पोशना के रन्दल गांव में एक दिवसीय नि:शुल्क स्पैशलाइजड चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस चिकित्सा शिविर का शुभारंभ अपर महाप्रबंधक मनमोहन वर्मा ने किया गया। शिविर में उपस्थित पोशना पंचायत प्रधान इन्द्रा देवी, महिला मंडल प्रधान तारा देवी का इस शिविर के आयोजन में सहयोग के लिए आभार किया और उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि घर के निकट ही मिल रही इन स्पैशलाइजड चिकित्सा सुविधा का लाभ अवश्य उठाएं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस बारे में जानकारी दें। हेल्पऐज इंडिया के माध्यम से आयोजित इस शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ, एमडी (मेडिसिन), ईएनटी, नेत्र एवं दन्त चिकित्सा विशेषज्ञों ने 270 मरीजों की चिकित्सीय जांच की और सभी मरीजों को रामपुर एचपीएस की आेर से मुफ्त दवाएं दी गई।
पूरी खबर पढ़े >>
source: Bhaskar

Post a Comment

Latest
Total Pageviews