
विश्वविद्यालयकॉलेज ऑफ़ बिजनेस स्टडीज़ यानी यू सीबीएस की ओर से 16 दिसंबर से लेकर 18 दिसंबर तक तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें उत्तर भारत के 100 से अधिक कॉलेज के छात्र शामिल हुए। इस प्रतियोगिता में हर वर्ग के 4 बेस्ट कलाकारों का चयन किया इन सभी कलाकारों को अंतिम राउंड में भाग लेने के लिये ओम म्यूजिकल की ओर से दिल्ली बुलाया है मंडी करसोग क्षेत्र से संबंध रखने वाले ओम म्यूजिकल के निर्देशक ओमराज वर्मा ने बताया कि रविवार को हुए अंतिम दौर के मुकाबलों में शिमला की केतन म्युजिक अकादमी न्यू शिमला के कलाकारों का दबदबा रहा केतन म्युजिक अकादमी के प्रतिभागियों ने सभी वगों में कुल 12 पुरस्कार प्राप्त किए इनको किया सम्मानित तबलावादन में केतन म्यूजिक अकादमी के अनुराग तन्वर ने प्रथम स्थान झटक कर 11,000 का पुरस्कार प्राप्त कर दिल्ली में होने वाली प्रतियोगिता के लिए अपना टिकट पक्का कर लिया। इसके अलावा अकादमी के रंजीत कुमार ( गायन) , प्रियांश गौतम (तबला), प्रियल निहाल्टा ( नृत्य ) ने अपने -अपने वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया सिमरन कश्यप (शास्त्रिय...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Bhaskar
No comments:
Post a Comment