
शिमला। इंदिरा गांधी खेल परिसर की शूटिंग रेंज में सोमवार को हिमाचल यूनिवर्सिटी की पहली इंटर कॉलेज शूटिंग प्रतियोगिता का आगाज हुआ। दो दिवसीय प्रतियोगिता में प्रदेश के 11 कॉलेजों की 19 टीमें भाग ले रही हैं। इनमें 11 टीमें राइफल और 8 टीमों के खिलाड़ी पिस्टल से अपने टारगेट पर निशाना साधेंगे। पीजी सेंटर की मेजबानी में हिमाचल विवि की ओर से शूटिंग प्रतियोगिता पहली बार करवाई जा रही है। मेजबान टीम के अलावा कोटशेरा, संजौली, फाइन आर्ट कॉलेज कोटशेरा, इवनिंग कॉलेज, सीमा, धर्मशाला, हमीरपुर, कुल्लू, सुंदरनगर और नालागढ़ कॉलेज के 50 से अधिक खिलाड़ी दमखम दिखा रहे हैं। पहलेदिन इन खिलाड़ियों ने जीते मुकाबले: प्रतियोगिताके पहले दिन 10 मीटर एयर राइफल में काेटशेरा कॉलेज के अभिषेक अन्य खिलाड़ियों से आगे रहे। उन्होंने 400 में से 275 अंक हासिल किए हैं। कुल्लू के विजय कुमार 255 अंकों के साथ द्वितीय, कोटशेरा के ही रजत 252 अंक लेकर तीसरे, संजौली के हेमंत ने 242 अंक लेकर चौथे, , सीमा कॉलेज के पवन नेगी ने 209 के साथ पांचवें और हमीरपुर के अभिषेक वर्मा ने 163 अंकों के साथ छठे स्थान पर चल रहे...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Bhaskar
No comments:
Post a Comment