यात्रा पर निकले साई बाबा


himachal pradesh newsपरवाणू — विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे लाइन पर रविवार को शिरड़ी साई बाबा ने 96 किलोमीटर का सफर तय करते हुए हजारों भक्तों को दर्शन दिए। हिमाचल प्रदेश शिरडी साई बाबा भक्त संगठन की ओर से हर साल इस ऐतिहासिक मार्ग पर यह यात्रा निकाली जाती है। इस यात्रा को लेकर इस बार भी रेलवे स्टेशनों पर भक्तों का भारी हुजूम उमड़ा रहा। कालका में पूर्व विधायक सतिंद्र राणा की ओर से यात्रा को हरी झंडी दिखाने के बाद संगठन के प्रदेशाध्यक्ष सतीश बैरी की अगवाई में रेल परवाणू के साथ लगते टकसाल रेलवे स्टेशन पर सुबह करीब 8.20 बजे पहुंची। इस दौरान स्टेशन पर मौजूद परवाणू के हजारों स्थानीय लोगों संग मनोनीत पार्षद ठाकुर दास शर्मा सहित कई लोगों ने फूलों व साई की झंडियों के साथ सजी सात बोगियों की ट्रेन का स्वागत किया। ट्रेन के एक डिब्बे में साई की झांकियों के साथ बाबा की मूर्ति को स्थापित किया गया था। स्टेशन पर लगभग 10 मिनट तक रुकने के बाद यात्रा ने शिमला की ओर प्रस्थान किया। इस दौरान यात्रा का धर्मपुर, कुमारहट्टी, बड़ोग, सोलन, कंडाघाट, शोघी, टुटू, जतोग व शिमला में भव्य स्वागत किया गया। लोगों ने रेल पर फूलों की बरसात करते हुए बाबा के प्रति अपनी श्रद्धा को जाहिर किया। इस दौरान भक्तों में बाबा का प्रसाद भी बांटा गया। संगठन के प्रदेशाध्यक्ष सतीश बैरी ने कहा कि रेलवे विभाग एवं भक्तों के सहयोग से लगातार चौथी बार कालका-शिमला रेल ट्रैक पर ऐतिहासिक साई रेल यात्रा निकाली गई है। इस यात्रा की शुरुआत जिस उद्देश्य के साथ हुई थी, आज भक्तों की भारी भीड़ को देखकर वह उद्देश्य पूर्ण हो गया है। उन्होंने कहा कि लोगों को उनके गृह क्षेत्र में ही साई दर्शन करवाने की इच्छा के साथ ही इस धार्मिक आयोजन को प्रतिवर्ष आयोजित किया जा रहा है।







from Divya Himachal

Post a Comment

Latest
Total Pageviews