प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला के दूसरे दीक्षांत समारोह के मिनट-टू-मिनट प्र्रोग्राम को अभी तक राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हरी झंडी नहीं मिल पाई है। इतना ही नहीं सीयू प्रशासन द्वारा पहली बार भेजा गया मिनट-टू-मिनट प्रोग्राम प्रेजिडेंसी द्वारा रद्द कर दिया गया है। इसके बाद सीयू प्रशासन द्वारा फिर प्रेजिडेंसी के सुझावों के अनुसार मिनट-टू-मिनट प्रोग्राम तैयार किया गया है। इसे राष्ट्रपति भवन में फाइनल अप्रूवल के लिए भेजा गया है। हालांकि अभी तक राष्ट्रपति ने दोबारा भेजे गए प्रोग्राम शेड्यूल को अप्रूव नहीं किया है। इसके चलते अंतिम स्वीकृति के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय व राष्ट्रपति भवन के कार्यालय अधिकारियों द्वारा लगातार एक-दूसरे से संपर्क किया जा रहा है। केंद्रीय विश्वविद्यालय में राष्ट्रपति के बतौर मुख्यातिथि पहुंचने की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इसके लिए सुरक्षा बंदोबस्त को पुख्ता किए जाने के लिए पुलिस विभाग सहित आर्मी जवानों ने भी अपनी कमर कस ली है। पुलिस विभाग द्वारा गगल एयरपोर्ट से लेकर शाहपुर व प्लान बी के तहत पठानकोट तक खाकी का सख्त पहरा लगाए जाने के प्रबंध कर लिए गए हैं। सीयू द्वारा दोबारा भेजे गए मिनट-टू-मिनट प्रोग्राम के तहत राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 12 बजे गगल एयरपोर्ट में पहुंचेंगे। इसके बाद हर एक मिनट का प्रोग्राम उसमें तय किया गया है, जिसके अनुसार शाहपुर पहुंचने, कार्यक्रम में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, चांसलर व राष्ट्रपति के संबोधन का समय भी निर्धारित किया गया है। उधर, सीयू के कुलपति प्रो. फुरकान कमर ने बताया कि प्रेजिडेंसी को मिनट-टू-मिनट प्रोग्राम का शेड्यूल भेजा गया है।
from Divya Himachal
Post a Comment