नादेड साहिब ट्रेन का मामल रेलमंत्री के समक्ष उठाएंगे

जागरण संवाददाता, ऊना : केंद्रीय रेलमंत्री की ओर बजट में घोषणा के बावजूद रेल विभाग ने नादेड साहिब एक्सप्रेस को नंगल से शुरू करने के प्रस्ताव के खिलाफ आवाज उठने लगी है। रविवार को हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सासद अनुराग ठाकुर से ऊना विश्रामगृह में ऊना जनहित मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल मिला और रेल विभाग द्वारा नादेड़ साहिब ट्रैन का नंगल से शुरू करने की समयसारिणी घोषित करने की बात बताई गई। सासद अनुराग ठाकुर ने कहा कि रेल विभाग व रेलमंत्री से हिमाचल से किए जा रहे अन्याय का मामला उठाया जाएगा।






source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/una-10564447.html


Post a Comment