Sunday, July 7, 2013

राई परिवारों की मेहनत पर मानसून ने फेरा पानी

प्रतिनिधि, चिंतपूर्णी : समय से पूर्व मानसून ने इस बार अन्य राज्य से आने वाले राई परिवारों की आर्थिक दशा बिगाड़ कर रख दी है। इस वजह से ऊना सहित अन्य पड़ोसी जिला के लोगों को भी इस बार मंहगी सब्जियां खाने को मजबूर होना पड़ रहा है। बारिश से स्वां नदी से लगभग एक माह पूर्व ही सब्जियां खत्म हो गई हैं, जिससे अबकी बार सब्जियों के दाम दोगुने से ज्यादा हो गए हैं।


राई परिवारों की मेहनत से जिला ऊना सहित इस क्षेत्र के लोगों को गर्मी में बेमौसमी सब्जियां स्वां नदी से ही उपलब्ध हो जाती थीं और खास बात य



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/una-10543396.html


No comments:

Post a Comment