संवाददाता, सुंदरनगर : बल्ह घाटी के मुख्य व्यापारिक कस्बे नेरचौक में मनाली-चंडीगढ़ राजमार्ग के किनारे पानी निकासी का उचित प्रबंध न होना लोगों की जान पर भारी पड़ने लगा है। शुक्रवार सुबह पानी निकासी को लेकर यहां दो परिवारों में जमकर मारपीट व तोड़फोड़ हुई। इससे दोनों पक्ष के तीन लोग घायल हो गए।
पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रास मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बरसात का पानी दुकानों के अंदर न घुसे, इसके लिए नेरचौक कस्बे में एक कंप्यूटर कारोबारी ने पानी निकासी की नाली के आसपास मलबा फें
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/mandi-10578525.html
No comments:
Post a Comment