बौद्ध मठों की होगी जांच


बैजनाथ — बोधगया में हुए सिलसिलेवार बम धमाके को लेकर रविवार को पुलिस उपाधीक्षक बैजनाथ योगेश रोल्टा, पालमपुर के डीएसपी मनमोहन सिंह, थाना प्रभारी बैजनाथ राजेंद्र शर्मा ने टासी जोग, भट्टू शेरे बलिंग मोनेस्ट्री व बीड़ चौगान स्थित मोनेस्ट्रियों में औचक निरीक्षण किया, वहीं सभी तिब्बती मंदिरों, मोनेस्ट्रियों व धार्मिक स्थलों में सीसीटीवी कैमरे लगाने व हर जगह सिक्योरिटी गार्ड नियुक्त करने बारे कहा। डीएसपी योगेश रोल्टा ने बताया कि पुलिस ने तिबेतन मोनेस्ट्री ओहदेदारों से कहा कि अपने-अपने कार्यालयों में वे रजिस्टर लगाएं, जिसमें बाहर से आने-जाने वालों के नाम पते होने चाहिएं। उन्हें यह भी कहा गया कि जो विदेशी लोग आते हैं, उनका तो कुछ न कुछ रिकार्ड होता है, मगर जो बाहरी राज्यों से घूमने-फिरने आते हैं, वे उन पर ध्यान रखें। डीएसपी ने बताया कि इन सभी जगहों पर पुलिस सादी वर्दी में नजर रखेगी।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-top-news/%e0%a4%ac%e0%a5%8c%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%a7-%e0%a4%ae%e0%a4%a0%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%97%e0%a5%80-%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%9a/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews