धर्मशाला — जोनल अस्पताल की टपक रही छतों की मरम्मत के लिए राशि सेंक्शन कर दी गई है। मरम्मत को जारी की गई राशि की एक किस्त लोक निर्माण विभाग को दी गई है। इसके चलते टपक रही छतांे से निजात मिल जाएगा। हालांकि मरम्मत का यह कार्य बरसात के बाद शुरू होगा। बरसात के दौरान यह कार्य नहीं किया जाएगा। जानकारी के अनुसार जोनल अस्पताल के कुछ हिस्सांे में छत की खस्ताहाल हो गई है। इसके चलते बारिश के दौरान इस हिस्से से पानी भवन के अंदर आ जाता है। वार्ड में पानी होने के चलते मरीजांे को भी काफी परेशानी होती है। छतों की मरम्मत को लेकर वर्ष 2010 में भी एस्टीमेट तैयार किया गया था, परंतु इसका मरम्मत कार्य नहीं हो पाया था। लिहाजा इस वर्ष इनकी मरम्मत को लेकर दोबरा बजट पारित किया गया है, जिसके चलते लोक निर्माण विभाग को राशि दी गई है। आशय की पुष्टि करते हुए वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक धर्मशाला डा. राकेश शर्मा ने बताया कि बरसात के बाद अस्पताल की खस्ताहाल छतांे की मरम्मत की जाएगी। उन्हांेने बताया कि छत की मरम्मत को वर्ष 2010 में सात लाख 41 हजार रुपए का एस्टीमेट बनाया गया था, परंतु इस वर्ष अस्पताल की मरम्मत को लिए 14 लाख का एस्टीमेट तैयार किया गया है। इस फेहरिस्त में लोक निर्माण विभाग को इसकी मरम्मत के लिए आठ लाख रुपए दे दिए गए हैं। इसके चलते सीटी स्केन तथा गाईनी वार्ड की छतांे को रिपेयर किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि हालांकि मरम्मत कार्य को बरसात के बाद किया जाएगा।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/dharamsala-kangra-news/%e0%a4%a8%e0%a4%b9%e0%a5%80%e0%a4%82-%e0%a4%9f%e0%a4%aa%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%97%e0%a5%80-%e0%a4%a7%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a4%b6%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%85%e0%a4%b8%e0%a5%8d/
No comments:
Post a Comment