लघु उद्योग एकजुट होकर लड़ें लड़ाई


बद्दी — लघु उद्योग भारती का प्रांतीय वार्षिक अधिवेशन रॉयल पार्क में संपन्न हुआ, जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर उत्तर भारत के प्रभारी विनोद जैन उपस्थित हुए, वहीं टीवीएस मोटर्स कंपनी के महाप्रबंधक यशवंत गुलेरिया व वर्धमान समूह के उपाध्यक्ष अश्वनी शर्मा विशेष अतिथि के तौर पर शिरकत की। इस सम्मेलन में बद्दी, बरोटीवाला, नालागढ़, परवाणू, सोलन, शोघी, कुल्लू व ऊना जिलों से आए 130 के लगभग सदस्यों ने भाग लिया। सर्वप्रथम प्रदेशाध्यक्ष तेजेंद्र गोयल ने संगठन की गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला व एक साल के कार्यकाल को संतोषजनक करार दिया, वहीं आगामी वित्त वर्ष के लिए खाका खींचा। कोषाध्यक्ष बलराम अग्रवाल ने वित्तीय लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में हमारी बद्दी, दून, नालागढ़, कुल्लू, शोघी व सिरमौर इकाइयां कार्यरत है, जबकि भविष्य में परवाणू, संसारपुर टैरेस व पावंटा साहिब चैप्टर बनाया जाना विचाराधीन है। वर्तमान में इसकी इन राज्यों में 187 इकाइयां व देश में 17000 उद्योग इसके सदस्य हैं। आज हम केंद्र सरकार व राज्य सरकारों की विभिन्न समितियों में शामिल हैं और सरकारें कोई भी नीति बनाते समय हमसे सलाह-मशविरा अवश्य करती हैं। उन्होंने कहा कि सभी समस्याओं का एक ही गुरुमंत्र है कि हम सभी संगठन के एकमंच पर एकत्रित होकर लड़ाई लड़े तो कोई भी सरकार हमारी अनदेखी नहीं कर सकती। इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष तेजेंद्र गोयल, महासचिव एनपी कौशिक, यशवंत गुलेरिया, अश्वनी शर्मा, बलराम अग्रवाल, राजीव कंसल, सुरेंद्र जैन, विनोद खन्ना, टीसी कांसल, मलिक व राजेश नड्डा सहित कई सदस्य शामिल थे।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-top-news/%e0%a4%b2%e0%a4%98%e0%a5%81-%e0%a4%89%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%97-%e0%a4%8f%e0%a4%95%e0%a4%9c%e0%a5%81%e0%a4%9f-%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%95%e0%a4%b0-%e0%a4%b2%e0%a4%a1%e0%a4%bc/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews