Monday, July 8, 2013

जेईई में मिनर्वा स्कूल के दस विद्यार्थियों ने प्राप्त किया रैंक


संवाद सहयोगी, घुमारवीं : मिनर्वा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घुमारवीं के दस छात्रों ने जेईई की मुख्य परीक्षा बेहतर रैंक प्राप्त किए हैं। प्रधानाचार्य परवेश चंदेल ने बताया कि संस्थान द्वारा छात्रों के सर्वागीण विकास के लिए हर तरह की गतिविधियां आयोजित की जाती हैं। इसी के चलते इस संस्थान के दस छात्रों ने जेईई की मुख्य परीक्षा बेहतर रैंक प्राप्त किए हैं। उन्होंने बताया कि इन छात्रों में आदित्य शर्मा का 27वां रैंक, आंचल धीमान का दसवां रैंक, पंकज कुमार का 57वां रैंक, गिरीश नड्डा का 97वां रैंक, रजत कुम



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/bilaspur-hp-10544751.html


No comments:

Post a Comment