Sunday, July 7, 2013

स्वयंसेवियों को एनएसएस का मतलब बताया

प्रतिनिधि, बंगाणा : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बंगाणा की एनएसएस इकाई का सात दिवसीय शिविर रविवार को संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य शक्ति चंद धीमान मुख्यातिथि थे। इस अवसरपर मनोहर लाल शर्मा भी मौजूदरहे। शक्ति चंद धीमान ने कहा कि स्वयंसेवियों को एनएसएस का मतलब बताया। मनोहर लाल शर्मा ने भी स्वयंसेवियों को संबोधित किया। स्कूल के प्रधानाचार्य सुभाष चंद शर्मा ने मुख्यातिथि का धन्यवाद किया। एनएसएस अधिकारी मनोज जम्बाल तथा स्वयंसेवियों की सात दिन के शिविर में बढि़या काम करने के



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/una-10544027.html


No comments:

Post a Comment