Sunday, July 14, 2013

..वो दिन याद आए


जागरण प्रतिनिधि, शिमला : राजकीय कन्या महाविद्यालय से अब तक स्नातक पास कर चुकी छात्राओं के लिए शनिवार को ओल्ड आरकेएमवी एसोसिएशन ने कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें सैकड़ों की संख्या में पुरानी छात्राओं ने शिरकत कर कॉलेज के दिनों की यादें तरोताजा करते सफलता के पलों को साझा किया। एक-दूसरे की सफलता पर सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से हर बार गूंजता रहा और पुरानी छात्राएं इस दौरान मुबारकबाद देकर पीठ थपथपाती रही। ऐसी भी पुरानी छात्राओं ने कार्यक्रम में शिरकत की जो 1979 बैच की स्नातक रही हैं और आज कॉलेज में



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/shimla-10562613.html


No comments:

Post a Comment