Sunday, July 14, 2013

शिवलाल ने जीता हिमको फेडरेशन का चुनाव


वरिष्ठ संवाददाता, मंडी : हिमको फेडरेशन के निदेशक मंडल के लिए शनिवार को हुए चुनाव में सराज से काग्रेस नेता एवं प्रदेश सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष रहे पंडित शिवलाल ने हिमाचल प्रदेश सहकारी बैंक के निदेशक केशव नायक को दस मत के अंतर से पराजित किया। सहायक पंजीयक के कार्यालय में हुए मतदान में 150 सदस्यों में से 130 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पंडित शिवलाल को 70 जबकि केशव नायक को 60 मत मिले। पंडित शिवलाल ने अपनी जीत का श्रेय मुख्यमंत्री वीरभद्र ¨सह को दिया। उन्होंने कहा कि सहकारिता क्षेत्र में



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/mandi-10562609.html


No comments:

Post a Comment