Monday, July 8, 2013

सरोल में बनेगा बंदर नसबंदी केंद्र

संवाद सहयोगी, चंबा : वन विभाग को बंदरों की नसबंदी करवाने के लिए अब गोपालपुर (कांगड़ा) का सफर नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि शीघ्र ही चंबा में वन विभाग का वन्य प्राणी विंग सरोल में अपना नसबंदी केंद्र खोलने जा रहा है। इसके चलते चंबा वन्य प्राणी मंडल के कर्मचारियों को बंदरों से लदे हुए वाहनों के साथ मीलों लंबी यात्रा नहीं करनी पडे़गी।


वहीं वन विभाग का वन्य प्राणी विंग एक ऐसी योजना पर भी काम कर रहा है। जिसके तहत प्रदेश भर के जंगलों में मेरी गोल्ड नामक एक अफ्रीकन पौधे लगाए जाएंगे। जोकि बंदरों को



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/chamba-10544744.html


No comments:

Post a Comment