केलांग — मुख्य संसदीय सचिव राकेश कालिया हिमाचल प्रदेश जिन के पास आयुर्वेद विभाग भी है, लाहुल घाटी के तीन दिवसीय दौरे पर गुरुवार को जिला मुख्यालय केलांग पहुंचे। उन्होंने उदयपुर उपमंडल के राजकीय आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र त्रिलोकनाथ का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने के बाद बताया कि लाहुल मंडल में जनजातीय उपयोजना के अंतर्गत आयुवेर्दिक विभाग को एक करोड 73 लाख 66 हजार रुपए चालू वित्त वर्ष में विभिन्न योजनाओं के लिए बजट आबंंटित किया गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार कठिन क्षेत्रों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाना पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों को आयुर्वेद विभाग के 13 स्वास्थ्य केंद्रों, एक जिला आयुर्वेदिक अस्पताल तथा आमची क्लीनिक के माध्यम से निःशुल्क जीवन रक्षक दवाइयां उपलब्ध करवाने के लिए चालू वित्त वर्ष में 45 लाख रुपए बजट का प्रावधान किया गया है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आयुवेर्दिक विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समस्याओं को भी सुना। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केद्रों के निमार्णधीन भवनों की निर्माण के लिए प्रर्याप्त बजट का प्रावधान चालू वर्ष में किया गया है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/lahaul-spiti-news/%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%8f%e0%a4%b8-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%9a%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%a5%e0%a5%8d/
Post a Comment