जागरण संवाददाता, रामपुर बुशहर : पंद्रह सौ मेगावाट नाथपा-झाकड़ी परियोजना में उत्पदन फिर बंद हो गया है। सतलुज नदी में भारी सिल्ट आने के कारण बीते माह भी दो बार बंद करना पड़ा था। इससे परियोजना को लाखों का नुकसान तो हुआ ही है और साथ में ब्लैकआउट जैसी स्थिति पैदा होने पर खतरा भी बरकार होने लगा है।
रामपुर उपमंडल के झाकड़ी स्थित नाथपा झाकड़ी परियोजना की टरबाइनें जिला किन्नौर में हो रही भारी बारिश की वजह से सतलुज नदी में सिल्ट की मात्रा बढ़ जाने से बार-बार बंद करनी पड़ रही हैं। तीन दिन से किन्नौर
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/shimla-10542112.html
Post a Comment