बठलौन सामुदायिक भवन जनता के नाम


आनी — कराणा पंचायत के दुर्गम वार्ड बठलौन में बुधवार को स्थानीय विधायक खूबराम आनंद ने रविदास सेबिस योजना के अंतर्गत तीन लाख रुपए की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का विधिवत लोकार्पण किया। इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होेंने कहा कि प्रदेश ग्रामीण व पिछड़ा क्षेत्र के विकास को लेकर चिंतित है और इनका विकास प्राथमिकता के आधार पर करने की पहल शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने विकास के नाम पर ठगा है, जबकि हकीकत में जनता आज भी सुविधाओं को तरस रही है। उन्होंने कहा कि बठलौन क्षेत्र जल्द सड़क सुविधा से जुड़ेगा। उन्होंने कहा कि बठलौन को पटारना से नाबार्ड के तहत सड़क सुविधा से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बन रही रिश्ता मिश्ता उठाऊ पेयजल योजना से क्षेत्र की दो पंचायतें लाभान्वित होंगी और जल्द ही इस योजना का लाकार्पण करने की तैयारी है। उन्होंने कहा कि बठलौन में लो वोल्टेज की समस्या को दूर किया जाएगा। लो वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने के लिए यहां एक ट्रांसफार्मर जल्द लगवाया जाएगा, वहीं आनी क्षेत्र की लो वोल्टेज की समस्या को सुधारने में नगान में 66 केवी का सब-स्टेशन जल्द बनाकर तैयार किया जाएगा। उन्होंने मंदिर देवता बलखडी की चारदीवारी के लिए तीन लाख, श्मशानघाट निर्माण के लिए डेढ़ लाख, देऊरीधार से काकलनाली रास्ता निर्माण के लिए तीन लाख, शाई से ढेकशाई रास्ता निर्माण के लिए तीन लाख रुपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर जीआईसी के निदेशक सतपाल ठाकुर, जालपराम, वार्ड सदस्य उर्मिला देवी, वार्ड सदस्य तारा चंद, सुरक्षा अधिकारी टिकमराम, जेई ब्लॉक बीसी गौतम, लोनिवि के जेई एमडी अकेला, संजय कुमार, केहर सिंह, मूल चंद, कपूर चंद, मंच संचालक बेली राम शर्मा, चेतराम भारती, सहित कई लोग मौजूद थे।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/kullu-manali-news/%e0%a4%ac%e0%a4%a0%e0%a4%b2%e0%a5%8c%e0%a4%a8-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a5%81%e0%a4%a6%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%bf%e0%a4%95-%e0%a4%ad%e0%a4%b5%e0%a4%a8-%e0%a4%9c%e0%a4%a8%e0%a4%a4%e0%a4%be/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews