संवाद सहयोगी, धर्मपुर : धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भरौरी पंचायत के सतरेहड़ गाव में 19 जुलाई को बादल फटने से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए केंद्रीय दल पहुचा।
केंद्रीय दल में पीके सिंह व एल शिवराम रेड्डी शामिल थे। मंडी के एडीएम पंकज, सरकाघाट के एसडीएम रोहित राठौर व विधायक महेंद्र सिंह ने दल को विस्तृत जानकारी दी। बादल फटने से सतरेहड़ व मठी बनवार गांव में आठ मकान दब गए थे और लाखों रुपये का नुकसान गाववासियों को उठाना पड़ा था। प्राकृतिक आपदा के बाद सतरेहड़ व मठी बनवार के अन्य परिवार
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/mandi-10595678.html
Post a Comment