Sunday, July 7, 2013

अपनों को पुन: रोजगार की रेवड़ियां

तारा सिंह, शिमला


प्रदेश की कांग्रेस सरकार भी पूर्व भाजपा सरकार की भांति सेवानिवृत्त अफसरों को पुन: रोजगार दे रही है। कांग्रेस ने पूर्व में जब भाजपा सरकार के खिलाफ आरोपपत्र तैयार किया था तो उसमें भी सेवाविस्तार का जिक्र किया था। कांग्रेस हर साल भाजपा सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर आरोपपत्र तैयार करती रही, जिसमें सरकार पर चहेतों को सेवाविस्तार व पुन: रोजगार देने का आरोप लगता रहा है। यह मामला कई बार विधानसभा सत्र के दौरान भी गूंजता रहा है।


2003 में जब वीरभद्र सिंह के न



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/shimla-10542118.html


No comments:

Post a Comment