पिनैकल अकादमी में सिखाई ग्लास पेंटिंग

हमीरपुर — पिनैकल अकादमी आफ फैशन डिजाइन एंड मैनेजमेंट में फ्री हॉबी क्लासेज का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों तथा पिनैकल की छात्राआें ने भाग लिया। इस कार्यशाला में ग्लास पेंटिंग, बैंगल स्टैंड, पैन स्टैंड, बुकमार्क रिबन के बाक्स, ज्यूलरी बाक्स, रिबन के फूल, पेंटिंग, स्टेनशील पेंटिंग व स्प्रे पेंटिंग सिखाई गईं। चार दिवसीय इस कार्यशाला के दूसरे दिन में इन छात्रों ने बहुत कुछ सीखा। पिनैकल अकादमी के निर्देशक रमन शर्मा ने बताया कि वह आगे भी इस तरह की कार्यशाला का आयोजन करते रहेंगे तथा सभी छात्र वर्ग इसका लाभ उठाएं। इस कार्यशाला में भाग लेने वाले छात्र प्रयांस, पल्लवी, अर्चिता, शिल्पा, ऊषा, दिक्षा, प्रिया, प्राची, वर्शिल, विवेक, गैरिश, प्रियंका, अमित व शैलजा आदि उपस्थित रहे।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%aa%e0%a4%bf%e0%a4%a8%e0%a5%88%e0%a4%95%e0%a4%b2-%e0%a4%85%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%a6%e0%a4%ae%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%96%e0%a4%be%e0%a4%88-%e0%a4%97/

Post a Comment