Sunday, July 7, 2013

50 डासर को मिला फाइनल का टिकट

वरिष्ठ संवाददाता, ऊना : जेटकिंग 'डांस के सुपर स्टार' के फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए रक्कड़ कॉलोनी के सुविधा फार्म में हुए सेमीफाइनल में प्रतिभागियों ने दस घटे तक खूब पसीना बहाया। इस मुकाबले में 100 के करीब प्रतिभागियों ने हिस्सा। इसमें से 50 बेहतरीन डास करने वालों को फाईनल का टिकट मिला। प्रतियोगिता का फाइनल 14 जुलाई को टाउन हाल ऊना में होगा, जिसमें पाच ग्रुप के बीच मुकाबला होगा और 15 युवक युवतियों को पाच ग्रुपों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय का दिया जाएगा। टीवी पर शुरू होने वाले 'यह मस्



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/una-10543385.html


No comments:

Post a Comment