बी फार्मेसी के 11 विद्यार्थियों को मिली नौकरी

संवाददाता, सुंदरनगर : अभिलाषी गु्रप ऑफ इंस्टीट्यूट के अभिलाषी कॉलेज ऑफ फार्मेसी के 11 और छात्रों को पढ़ाई पूरी होते ही प्रतिष्ठित कंपनियों में आकर्षक पैकेज पर नौकरी मिल गई है।


बी फार्मेसी के आठवें और अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा पूरी होने के तुरंत बाद ही इन छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से नौकरी मिली है। अभिलाषी संस्थान में कैंपस साक्षात्कार का आयोजन किया गया। ऊना की एस्टेरिस्क हेल्थकेयर ने यातिश शर्मा, निशा, प्रियंका कुमारी और स्नेहा को, बद्दी की क्योरटेक फार्मुलेशन ने मालविंद्र,




source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/mandi-10528557.html


Post a Comment