Saturday, June 29, 2013

थर्ड डिग्री प्रकरण में एसएचओ समेत चार पर गाज

वरिष्ठ संवाददाता, घुमारवीं : भदरोग में रिटायर्ड कैप्टन के घर में चोरी के आरोप से घिरने के बाद बगैर किसी एफआइआर के महिला को थाने में बुलाकर उससे कथित तौर पर थर्ड डिग्री इस्तेमाल करने पर एसपी अनुपम शर्मा ने शनिवार को घुमारवीं थाने के एसएचओ समेत चार कर्मियों का तबादला कर दिया। एसएचओ एसएल धीमान व अन्य कर्मियों को यह आदेश ईमेल के माध्यम से मिले। उनके खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दे दिए हैं। गौर रहे कि 'दैनिक जागरण' ने इस संबंध में लगातार समाचार प्रकाशित किए। इनका संज्ञान लेते हुए एसपी ने यह कारवा



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/bilaspur-hp-10521336.html


No comments:

Post a Comment