बारिश से ब्यास व सतलुज नदी उफान पर

संवाददाता, सुंदरनगर : मूसलधार बारिश से ब्यास व सतलुज नदी के उफान पर होने से तटीय क्षेत्रों में बाढ़ की संभावना बढ़ गई है। पिछले 24 घंटे में ब्यास नदी के जलस्तर में करीब चार हजार क्यूसेक का इजाफा हुआ है। ब्यास के उफान को देखते हुए बीबीएमबी प्रबंधन पंडोह बांध से करीब 11630 क्यूसेक मंडी की तरफ छोड़ रहा है। बीबीएमबी प्रबंधन ने इसके बारे में उपायुक्त मंडी व कांगड़ा को सूचित कर दिया है व लोगों को नदी के तटीय क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी है।


बुधवार देर शाम तक ब्यास नदी में पानी की आमद 2070




source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/mandi-10511904.html


Post a Comment