Saturday, June 15, 2013

बरमला में आग की भेंट चढ़ी दुकान

प्रतिनिधि, मैहतपुर : भाखड़ा बांध से सटे गांव बरमला में शुक्रवार रात अचानक लगी आग से एक दुकान जलकर राख हो गई है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। डॉ. राजन साहनी व पुलिस नाके पर तैनात एक कर्मचारी दुकान के शटर से धुआं निकलता हुआ देखा। आनन-फानन में दुकान के मालिक कमल सिंह को बुलाया गया। इससे पहले कि बीबीएमबी दमकल विभाग आग को बुझाने के प्रयास करता, तब तक दुकान आग की भेंट चढ़ चुकी थी। दुकान के मालिक कमल सिंह ने बताया कि आग से सारा सामान जल गया है।


मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीड



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/una-10481029.html


No comments:

Post a Comment