भाजपा ने खरीदी थीं घटिया कीटनाशक दवाइयां : स्टोक्स


संवाददाता, सुंदरनगर : सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य व बागवानी मंत्री विद्या स्टोक्स ने कहा है कि भाजपा ने अपने शासनकाल में करोड़ों रुपये की घटिया कीटनाशक दवाइयां खरीदी थीं। दवाइयों की खरीद में भाजपा ने जमकर पैसा कमाया।


उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा कि भाजपा ने अपने शासनकाल में वही कार्यक्रम व योजनाएं बनाई जिनसे उनके नेताओं व कार्यकर्ताओं को फायदा हुआ। प्रदेश के बागवानों ने उद्यान विभाग से घटिया कीटनाशक दवाइयां नहीं खरीदी। नतीजन करोड़ों रुपये की कीटनाशक दवाइयां उद्यान विभाग के स्टोरों में पड़े-



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/mandi-10494255.html


Post a Comment