राजकुमार तीसरी बार बने नाला एसएमसी के अध्यक्ष

जागरण संवाद केंद्र, ठियोग : राजकीय माध्यमिक पाठशाला नाला में वर्ष 2013-14 के लिए स्कूल प्रबंधन समिति का गठन किया। इस दौरान बैठक की अध्यक्षता विद्यालय की मुख्याध्यापिका सरीता चंदेल ने की। बैठक में राजकुमार शर्मा को सर्वसम्मति से तीसरी बार स्कूल प्रबंधन समिति का अध्यक्ष चुना गया है। इनके अलावा काता भारद्वाज, हेमलता, लच्छीराम को सदस्य चुना गया है। सरिता चंदेल को सदस्य सचिव तथा सीमा शर्मा को पदेन सदस्य चुना गया है। बैठक के दौरान वरिश्ठ अध्यापक एचएन भारद्वाज के अलावा सुलोचना, राजू, आषा कुमार



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/shimla-10354312.html


Post a Comment