Monday, May 27, 2013

आसमान से बरसीं राहत की फुहारें


चंबा — मौसम विभाग की भविष्यबाणी इस मर्तबा भी सटीक बैठी है और रविवार को जिला के विभिन्न हिस्सों में चंद मिनटों के लिए राहत की बूंदें बरसीं। साथ ही जिला के अन्य हिस्सों में दोपहर बाद से बादलों और सूरज के बीच लुकाछिपी का खेल जारी रहा। अलबत्ता तेज हवाओं के साथ आसमान में उमड़े मेघों से रविवार को थोड़ी देर के लिए जनता ने भी प्रचंड गर्मी से राहत की सांस ली है। हालांकि रविवार को चंबा शहर में तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। लिहाजा शाम ढलते ही रविवार को भारी संख्या में शहरवासियों ने राहत के लिए ऐतिहासिक चौगान की ओर भी अपना रुख कर लिया। कुल मिलाकर प्रचंड गर्मी से झुलस रही चंबा की जनता के लिए रविवार का दिन दोपहर बाद राहत भरा रहा। जानकारी के अनुसार रविवार को जिला चंबा के तीसा और भरमौर में कुछ देर के लिए हल्की बूंदाबांदी हुई है, जिससे इन इलाकों में बारिश की उम्मीद भी जगी है। इसके अलावा रविवार दोपहर बाद जिला के विभिन्न हिस्सों में चली तेज हवाओं से गर्मी से राहत की सांस जनता ने ली है। चंबा शहर की ही बात करें तो रविवार को अवकाश होने के चलते स्थानीय बाजार में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा। हालात ये रहे कि रविवार सुबह शहर में दूर-दूर तक कोई भी नहीं दिख रहा था। वहीं दोपहर बाद मौसम के करवट बदलते ही स्थानीय लोगों ने घरों से बाजार की ओर रुख करना शुरू कर दिया। लिहाजा शाम को पूर्व की अपेक्षा रविवार को काफी संख्या में लोग ऐतिहासिक चौगान में चहलकदमी करते नजर आए। उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग ने राज्य में पुनः पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते रविवार और सोमवार को बारिश होने की संभावना जताई है। लिहाजा इसका असर रविवार दोपहर बाद दिखने शुरू हो गया। हालांकि सुबह भरमौर और तीसा में हल्की बूंदाबादी होने से जनता में राहत की बूंदें बरसने की आस जगी है। उल्लेखनीय है कि जिला चंबा में पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिसके चलते जिला में पड़ी प्रचंड गर्मी ने जनता को भी बेहाल कर दिया है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/%e0%a4%86%e0%a4%b8%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%b0%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%82-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a4%a4-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%ab%e0%a5%81%e0%a4%b9-4/


No comments:

Post a Comment