Wednesday, May 29, 2013

डांस स्पर्धा में आइजीएमसी ने मारी बाजी


जागरण प्रतिनिधि, शिमला : स्टिमूलस-2013 के आखिरी दिन डांस प्रतियोगिता में आइजीएमसी के छात्रों ने बाजी मारी। एकल, पाश्चात्य व लोकनृत्य में 16 मेडिकल कॉलेजों द्वारा प्रतियोगिता में उतरने के बाद आइजीएमसी के छात्रों ने प्रथम रहकर जीत दर्ज की है।


उल्लेखनीय है कि स्टिमूलस-2013 के समापन समारोह में विभिन्न मेडिकल कॉलेज के छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए नृत्य ने सभागार में मौजूद छात्रों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। तीन दिवसीय कार्यक्रम के समापन में दोपहर से शाम सिर्फ नाच गाने की धूम मची रही। इस



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/shimla-10434808.html


No comments:

Post a Comment