Monday, May 27, 2013

जंगल से दो लाख रुपये में साफ होंगे चीड़ के पत्ते

वरिष्ठ संवाददाता, चंबा : आग से तबाह हो रहे जंगल को बचाने की मुहिम में वन विभाग ने खास तैयारी की है। विभाग जिला भर में जंगल से चीड़ के पत्ते हटाने की मुहिम छेड़ने जा रहा है। इस मुहिम में विभाग ने करीब चार सौ किलोमीटर तक चीड़ की पत्तियों को हटाने की योजना बनाई है। जिस पर करीब दो लाख रुपये खर्च किए जाने की संभावना है। इस योजना को वन मंडल अधिकारियों की मदद से पूरा किया जाएगा।


फिलहाल, विभाग ऐसे क्षेत्रों की रिपोर्ट तैयार कर रहा है, जहां चीड़ के ज्यादा पत्ते बिखरे पड़े हैं और आग लगने की संभावना



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/chamba-10428433.html


No comments:

Post a Comment