डीपीएस झाकड़ी का परीक्षा परिणाम सराहनीय

जागरण संवाददाता, रामपुर बुशहर : डीपीएस झाकड़ी का 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा है। स्कूल के सभी विद्यार्थी अच्छे अंक उत्तीर्ण हुए हैं। विज्ञान ग्रुप में नान मेडिकल वर्ग में आशिमा आनंद व शालवी महाजन ने संयुक्तरूप से 95 ़4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया है। वैभव चौहान 94 ़6 प्रतिशत अंक लेकर दूसरे व 92 ़4 फीसद अंक लेकर यश कौशल तीसरे स्थान पर रहे हैं। वहीं मेडिकल ग्रुप में प्रज्ञा चंद्रावंशी ने 94 ़2 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम व गीतिका छाबरा ने कॉमर्स ग्रुप में 92 ़2 प्



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/shimla-10429286.html


Post a Comment

Latest
Total Pageviews