‘रोहड़ू जाणा मेरी आमिए’ ने किया मशहूर


धर्मशाला — नाटी रिमिक्स किंग कुलदीप शर्मा ने हिमाचली नाटी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्रदान कर दी है। धर्मशाला में हुए आईपीएल-6 व सांसद-अभिनेताओं के मध्य हुए मैच के दौरान उनके द्वारा गाई हिमाचली नाटी ‘रोहडू जाणा मेरी आमिए’ विश्व भर के लोगों को सुनने को मिली। हिमाचली नाटी व रिमिक्स किंग कुलदीप शर्मा कांगड़ा घाटी ग्रीष्मोत्सव में स्टार नाइट की अंतिम संध्या में मुख्य आकर्षण में प्रस्तुति देने के लिए पंहुचे तो इस दौरान नाटी किंग ने प्रदेश के नबंर वन मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ के साथ विशेष बातचीत में अपने दिल की बातें साझा कीं। उन्होंने बताया कि धर्मशाला से ही उन्होंने पहली बार गायकी का सफर शुरू किया था। ब्यावज स्कूल में छठी कक्षा में पढ़ते हुए उन्होंने पहली बार 11 वर्ष की उम्र में ‘तेरी शोगरी कुल्लू री होई हो के’ गाने से सफर शुरू किया था। इसके बाद 11वीं में पढ़ते हुए आकाशवाणी शिमला में गायकी शुरू की। उन्होंने हिमाचली नाटियों को रिमिक्स करके लोगों के सामने प्रस्तुत किया, जिसमें ‘बन-ठन चली बोला ऐ जाती रे’, ‘धमाका 2000’, ‘नीरू चाली घूमदी’ ने वर्ष 2003 में उनको प्रसिद्धि दिलाई। इसके बाद कुलदीप शर्मा को रिमिक्स-नाटी किंग के नाम से जाने जाने लगा।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%b9%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a5%82-%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%a3%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%86%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%8f-%e0%a4%a8-2/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews