शिमला — हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में छात्र संगठनों के प्रतिनिधियों पर बैज पहनने पर रोक लगा दी गई है। छात्र चाहें किसी भी संगठन विशेष का हो, उसे कैंपस के भीतर, लाइब्रेरी व क्लास रूम में बैज पहनने की अनुमती नहीं होगी। छात्र संगठन कैंपस में 200 मीटर के दायरे में किसी भी तरह का धरना प्रदर्शन भी नहीं कर पाएंगे। यदि छात्र नियमों की अवहेलना करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। एचपीयू के अधिष्ठाता छात्र कल्याण की तरफ से मंगलवार को इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी गई है। विवि में लगातार बढ़ती हिंसक घटनाओं के बाद प्रशासन ने यह अधिसूचना निकाली है। वर्ष 2011 व वर्ष 2012 में भी विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस तरह की अधिसूचना निकाली थी। एचपीयू में 13 मई को एबीवीपी व एसएफआई कार्यकर्ताओं में हुए खूनी संघर्ष के बाद एससीए को बर्खास्त कर दिया गया था। एससीए को दी जा रही सारी सुविधाओं को वापस ले लिया गया था। इसके बावजूद एससीए के पदाधिकारी कैंपस में बैज लगाकर सरेआम घूम रहे हैं। एससीए के लैटरपैड पर ही प्रशासन को ज्ञापन सौंपे जा रहे हैं। दूसरे छात्र संगठनों के पदाधिकारी भी कैंपस में बैज पहनकर सरेआम घूमते नजर आते हैं। प्रशासन इस बार छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के मूड़ में है। विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. मोहन झारटा ने बताया कि इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी गई है। पूर्व में भी ऐसी अधिसूचना जारी की गई थी, लेकिन इस बार इसका सख्ती से पालन किया जाएगा।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/shimla-news/%e0%a4%9b%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%a0%e0%a4%a8%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a5%88%e0%a4%9c-%e0%a4%aa%e0%a4%b9%e0%a4%a8%e0%a4%a8/
Post a Comment