करसोग — उपमंडल करसोग दूरदराज क्षेत्र चौवासी के दर्जनों लोगों द्वारा सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के प्रति कड़ा रोष प्रकट करते हुए कहा कि उन्हें महीने में मात्र एक दफा पानी मिल पाता है। इस स्थिति में ग्रामीणों के पास अब संघर्ष के सिवाए कोई रास्ता नहीं बचा है। जिला परिषद सदस्य श्याम सिंह चौहान के नेतृत्व में चौवासी क्षेत्र से पहुंचे दर्जनों लोगों के प्रतिनिधि मंडल द्वारा उपमंडल अधिकारी (नागरिक) विवेक चौहान को ज्ञापन देते हुए कहा कि ग्राम पंचायत तेबन के गांव शाला, तेबन, केवीधार, धार धडौलु आदि कई गांव में पानी के बिना ग्रामीणों का जीना बेहाल हो चुका है, साल में लगभग बारह दफा पानी मिलना विभाग के दावों की पोल खुलती हुई दिखाई दे रही है, जिसमें हर घर को जरूरतों के अनुसार पानी देने की बात कही जा रही है। ग्रामीणों ने कहा कि बालु थाच से कैवीधार, जैई, तेबन, शाला तथा लोटला से पैकवींधार, कैवींधार, जैई योजना है, परंतु सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण या फिर उक्त योजनाओं में मनमर्जी से अनेकों कनेक्शन की बंदरबांट की गई है, जिसके चलते तेबन, शाला, कैवींधार तक पानी नही पहुंचता, जबकि योजना इन गावों को पानी देने के लिए बनाई गई थी। ग्रामीणों ने तीखे तेबर दिखाते हुए कहा कि तेबन गांव दो हैंडपंप लगे हैं। दोनों खराब पडे़ हैं उन्हें जल्द ठीक किया जाए। उपरोक्त गांव में पानी टैंकर से जनता की प्यास बुजाई जाए, लोटला स्कीम में महोग तक नई लाइन बिछाई जाए तथा पुरानी योजना का पानी सीधा तेबन तक ही पहुंचाया जाए, बालुथाच की स्कीम कतांडा से कांडा देवरी तक लाइन वाया बडौहन तुरंत बंद कर दी जाए तथा पानी सीधा देवरी तक पहुंचाया जाए। ग्रामीणों ने स्पस्ट शब्दों उप-मंडलाधिकारी (नागरिक) को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि उन्हें पानी महीने में एक बार नहीं बल्कि सप्ताह में एक बार दिया जाए अन्यथा चौवासी क्षेत्र से सैकड़ों लोग करसोग में आकर धरना प्रर्दशन शुरू कर देंगे।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/sundernagar-mandi-news/%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%a4-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%9a%e0%a5%8c%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a5%80-%e0%a4%95/
Post a Comment