कारगर यातायात प्रबंधन योजना बनाई जाए : डीसी

वरिष्ठ संवाददाता, ऊना : प्रशासन में कार्यकुशलता लाने के लिए बुधवार को बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीसी अभिषेक जैन ने जिला में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए कारगर यातायात प्रबंधन योजना बनाकर उसे कड़ाई से अमलीजामा पहनाने और ओवरलोडिड वाहनों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने युवाओं द्वारा गलियों व तंग सड़कों में ओवरस्पीड से बाइक चलाने की बढ़ रही प्रवृति पर भी चिंता जाहिर की। उन्होंने जिला के धार्मिक व पर्यटन स्थलों में सुचारू यातायात प्रबंधन व कानून व व्यवस्था की स्थिति पर विशेष ध्या



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/una-10434956.html


Post a Comment

Latest
Total Pageviews