फतेहपुर में खूब छलका अमृत


नादौन — प्रसिद्ध धार्मिक मौनी बाबा कुटिया फतेहपुर में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान का शुभारंभ हो गया है, जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने मौनी बाबा कुटिया में पहुंच कर स्व. मौनी बाबा एतवार गिरि जी महाराज के चित्र पर माथा टेक कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उनके साथ स्थानीय विधायक एवं भाजपा जिलाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री,भाजपा महामंत्री सुशील कमल, किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हुकम सिंह बैंस के अलावा राकेश कुमार, ओंकार शर्मा व पार्षद तरसेम कपिल भी उपस्थित रहे। मौनी बाबा कटिया में माथा टेकने के बाद धूमल ने कुटिया परिसर में शुरू हुई श्रीमद्भागवत कथा सुनी। इस श्रीमद्भागवत की कथा का शुभारंभ करते हुए ऋषिकेश हरिद्वार के स्वामी आनंद जी महाराज ने कहा कि श्री मद्भागवत कथा सुनने का मौका सौभाग्य से मिलता है। इसका पूरा- पूरा लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भागवत कथा मन को शुद्ध करती है। इससे अच्छा और कोई उपाय मन को शुद्ध करने का नहीं है। जो मनुष्य श्रीमद्भागवत का पठन पाठन करते हैं उन्हें भागवत का ज्ञान और विश्वास हो जाता है कि परमात्मा एक शक्ति है और ऐसे लोग किसी का बुरा नहीं कर सकते बुरा नहीं सोच सकते हैं। उनपर काल का भी असर नहीं पड़ता है। और जो लोग इस ग्रंथ को घर में रखते हैं उनके पितृ खुश हो जाते हैं और इसका श्रवण करने से पापों से मुक्ति मिलती है। उन्होंने कहा कि आजकल स्वार्थ की भावना बढ़ गई है और यह स्वार्थ की भावना सेवा भावना को दूषित बना देती है इसलिए स्वार्थ की भावना को त्यागना होगा। उन्होंने कहा कि भागवत कथा सुनने से कष्टों से मुक्ति मिलती है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%ab%e0%a4%a4%e0%a5%87%e0%a4%b9%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%96%e0%a5%82%e0%a4%ac-%e0%a4%9b%e0%a4%b2%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%85%e0%a4%ae%e0%a5%83%e0%a4%a4/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews