Monday, May 27, 2013

जिला क्रिकेट अकादमी के लिए हुआ ट्रायल


संवाददाता, बिलासपुर : जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से रविवार सुबह नौ बजे स्थानीय लुहणू क्रिकेट मैदान में जिला क्रिकेट अकादमी के चयन के लिए ट्रायल का आयोजन किया गया, जिसमें सौ बच्चों ने भाग लिया। इस मौके पर दस से 18 वर्ष की आयु तक के बच्चों ने अकादमी के चयन के लिए कड़ी गर्मी व धूप में खूब पसीना बहाया। इस मौके पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से विशाल जगोता, आरके रघु व कोच कृष्ण मोहन मौजूद थे। इस मौके पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के प्रवक्ता सोनल शर्मा ने बताया कि इस चयन में पचास खिलाड़ियों को लिया जाए



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/bilaspur-hp-10428450.html


No comments:

Post a Comment