जागरण टीम, शाहतलाई/कुठेड़ा : श्रीनगर में शहीद हुए बिलासपुर जिला के दो जवानों के शव शनिवार देर रात उनके पैतृक घरों में पहुंचने के बाद रविवार सुबह दोनों का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया।
झंडूत्ता विधानसभा क्षेत्र के तहत झबोला गांव में रविवार सुबह करीब आठ बजे सीपीएस राजेश धर्माणी, पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर, पूर्व विधायक डॉ. बीरू राम किशोर, विधायक रिखी राम कौंडल आदि ने शहीद अश्वनी कुमार की पार्थिव देह पर फूलमालाएं चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। देह को मुखाग्नि देते ह
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/bilaspur-hp-10428463.html
Post a Comment