पद्धर : हरड़गलू खेल मैदान में आयोजित एचपीएल क्रिकेट ट्रॉफी में पद्धर क्षेत्र की लगभग 15 टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला क्रिकेट क्लब कोटरोपी व फाड़ क्लब पद्धर के बीच हुआ।
कोटरोपी टीम के कप्तान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 12 आवर के मैच में 125 रन का लक्ष्य पद्धर टीम के समक्ष रखा। पद्धर की टीम 60 रन बनाकर ही सिमट गई। कोटरोपी टीम ने 65 रन से मैच जीत लिया और क्रिकेट ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिता का समापन पंचायत समिति सदस्य कुन्नू कुलद
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/mandi-10434200.html
No comments:
Post a Comment