Monday, May 27, 2013

माकपा 31 को करेगी प्रदर्शन

प्रतिनिधि, मंडी : शहर में बढ़ती बंदरों की समस्या और महामृत्युंजय चौक पर बनाए गए बस स्टाप से जनता को हो रही समस्या के बारे में मा‌र्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी अन्य संगठनों के साथ मिलकर 31 मई को मंडी शहर में प्रदर्शन करेगी। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मा‌र्क्सवादी (माकपा) जिला कमेटी मंडी के जिला सचिव भूपेंद्र सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन ने पाच माह पूर्व सेरी चानणी से बस स्टाप बंद करके पहले स्कूल बाजार और अब महामृत्युजंय चौक पर तय किया है। जिस कारण रिवालसर, कोटली, वीर तुंगल, रंधाड़ा व सरकाघा



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/mandi-10428897.html


No comments:

Post a Comment