Friday, May 31, 2013

दौलतपुर चौक में दो दुकानें राख, 17.50 लाख का नुकसान

दौलतपुर चौक : दौलतपुर चौक के बाजार में बुधवार रात हुए अग्निकांड में दो दुकानें जलकर राख हो गई। अग्निकांड में करीब 17.50 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है। आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है।


बुधवार रात लगभग साढे़ दस बजे मुख्य चौक पर स्थित सतनाम सिंह व संतोख की दुकानों में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और आग की लपटों ने दुकानों के ऊपर बनी रिहायश को भी खाक कर दिया तथा पूरी बिल्िडग खंडहर बन कर रह गई। दुकान मालिक संतोख सिंह ने बताया कि बुधवार रात्रि दस बजे



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/una-10439173.html


No comments:

Post a Comment