एसजेवीएन ने अर्जित किया 1052 करोड़ का लाभ

जागरण ब्यूरो, शिमला : सतलुज जल विद्युत निगम (एसजेवीएन) ने वर्ष 2012-13 के दौरान 1052.30 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया है जो बीते वर्ष के लाभ से थोड़ा कम है। एसजेवीएन के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक आरपी सिंह ने वीरवार को जारी विज्ञप्ति में बताया कि रामपुर जल विद्युत परियोजना व खिरवीरे पवन ऊर्जा परियोजना जल्द पूरी हो जाएगी। इसके साथ ही एसजेवीएन हिमाचल प्रदेश में भारत के सबसे बड़े अपने पंद्रह सौ मेगावाट नाथपा झाकड़ी जल विद्युत स्टेशन का संचालन कर रहा है जोकि उत्तरी ग्रिड के राज्यों को मूल्यवान वि



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/shimla-10437368.html


Post a Comment