Wednesday, March 13, 2013

वन भूमि प्रत्यर्पण के छह मामले लंबित : भरमौरी

जागरण ब्यूरो, शिमला : जुब्बल कोटखाई के विधायक रोहित ठाकुर के पूछे पूरक प्रश्न के जवाब में वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने कहा कि वन संरक्षण अधिनियम 1980 के अंतर्गत केंद्र ने प्रदेश सरकारों को एक हेक्टेयर से कम वन भूमि के प्रत्यार्पण के ऐसे प्रस्तावों को अनुमोदित करने के लिए अधिकृत किया है। इनमें प्रति हेक्टेयर 50 से ज्यादा पेड़ों का कटान न किया जाना हो। यह प्रत्यार्पण सरकारी विभागों के पक्ष में केवल स्कूल, डिस्पेंसरी, अस्पताल, बिजली, दूरसंचार लाइन, पीने के पानी, वर्षा जल संग्रहण, छोटी नहर सिंचा



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/shimla-10212697.html


No comments:

Post a Comment