जागरण संवाद केंद्र, शिमला : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में एमए सेकेंड सेमेस्टर में रिक्त पड़ी सीटों को भरने के लिए काउंसलिंग 12 मार्च को आयोजित की जा रही है। विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में एमए की करीब 96 सीटें खाली हैं। इनमें एमकॉम, हिंदी, ट्रासंलेशन, लोकप्रशासन, इकोनोमिक्स, एमबीई, राजनीतिकविज्ञान, इतिहास, संस्कृत और सोशोलॉजी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार 12 मार्च को सुबह 10 बजे से संबंधित विभाग में ही छात्रों को काउंसलिंग में भाग लेना होगा। इस दौरान आवेदकों के दस्तावेज जांचे जाएं
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/shimla-10204034.html
एमए के दूसरे सेमेस्टर के लिए काउंसलिंग कल
... minutes read
Post a Comment