Wednesday, March 13, 2013

घुमारवीं बस स्टैंड में चोरों ने उड़ाए युवतियों के बैग

संवाद सहयोगी, घुमारवीं : पुलिस के इंतजामों को मुंह चिढ़ाते हुए चोरों ने मंगलवार दिनदिहाड़े थाना घुमारवीं की आंखों के आगे बस अड्डे पर दो युवतियों के बैग पर हाथ साफ कर दिया। मौके पर गई पुलिस की मौजूदगी में ही चोरों ने अड्डे पर चोरी की दूसरी वारदात को भी अंजाम दे दिया। चोर आसानी से अपना काम कर गए और पुलिस हाथ मलती ही रह गई। बस अड्डे से यात्रियों के सामान चोरी होने की पिछले दो सप्ताह के भीतर पांचवीं वारदात हुई है। ऐसी वारदातें सरेआम दिन के उजाले में हो रही हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है।



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/bilaspur-hp-10211779.html


No comments:

Post a Comment